इन बिखरी सी ख्वाहिशों का एक पुतला बना ले चल
सरदार पटेल सा कुछ मजबूत बना ले चल
गांधी सा झुकाव हो
शालीनता रहे
कुछ लाल बाल पाल जैसा
आतंक मचा से चल
भगत सिंह सी तेज़ी
आज़ाद से बेपर्दा ख़यालात
मौलाना सा एक नगमा बना ले चल
अम्बेडकर सी एक चिढ पैदा कर
गलत न सहने की एक आग पैदा कर
जवाहर सा कुछ कुमकुम सजा ले चल
नौरोजी की कुछ हिदायत
छिपा ले चल
टिकैत का साफा टिका के चल
बहुगुणा सा लिपट ले चल
कर्वे फुले केसब टेगोर सा
कुछ लड़ने का हुनर चुरा ले चल
कल्पना की हिम्मत
दुर्गा का गुस्सा
बेसेंट का क्षमता
राजकुमारी अमृता की तेजी
नायडू का किस्सा
चल इन देवियों का
हिस्सा चुरा ले चल
इंदिरा का डर
फिर से बना दे चल
बापू की शांति
फिर से फैला दे चल
गार्गी की इच्छा
फलित कर दे
अब बस चल
तू अपना मैं उसका
तू उसका मैं तेरा
चल सबका कुछ
मिला के
इन बिखरी सी ख्वाहिशों में
जान डाल दे चल
एक प्यारा सा
ज़िंदा...आज़ाद
तेरा मेरा हिंदुस्तान
बना ले चल।
सरदार पटेल सा कुछ मजबूत बना ले चल
गांधी सा झुकाव हो
शालीनता रहे
कुछ लाल बाल पाल जैसा
आतंक मचा से चल
भगत सिंह सी तेज़ी
आज़ाद से बेपर्दा ख़यालात
मौलाना सा एक नगमा बना ले चल
अम्बेडकर सी एक चिढ पैदा कर
गलत न सहने की एक आग पैदा कर
जवाहर सा कुछ कुमकुम सजा ले चल
नौरोजी की कुछ हिदायत
छिपा ले चल
टिकैत का साफा टिका के चल
बहुगुणा सा लिपट ले चल
कर्वे फुले केसब टेगोर सा
कुछ लड़ने का हुनर चुरा ले चल
कल्पना की हिम्मत
दुर्गा का गुस्सा
बेसेंट का क्षमता
राजकुमारी अमृता की तेजी
नायडू का किस्सा
चल इन देवियों का
हिस्सा चुरा ले चल
इंदिरा का डर
फिर से बना दे चल
बापू की शांति
फिर से फैला दे चल
गार्गी की इच्छा
फलित कर दे
अब बस चल
तू अपना मैं उसका
तू उसका मैं तेरा
चल सबका कुछ
मिला के
इन बिखरी सी ख्वाहिशों में
जान डाल दे चल
एक प्यारा सा
ज़िंदा...आज़ाद
तेरा मेरा हिंदुस्तान
बना ले चल।
3 comments:
बहुत सुंदर.
सुन्दर शिल्पी का सुन्दर शिल्प......
बौद्धिकता प्रधान.....
सुन्दर शिल्पी का सुन्दर शिल्प......
बौद्धिकता प्रधान.....
Post a Comment