Thursday, 15 February 2024

दबे छिपे ख़ाब

 दबे छिपे ख़्वाब 

जो मैं जानती भी नहीं 

कहीं छिपे हैं 

बेनाम बेपता बेतरतीबी से 

आँखों से इशारे करने थे 

ज़ोर की सीटी बजानी है 

बांसुरी बजाना था ऐसे कि जिन्हें सुन के मेरे आंसू ना थमे थे उस दिन लखनऊ में एक शाम में 

ढोलक पर एक बढ़िया सुर के साथ ताल 

मोहब्बत इश्क़ में सराबोर हो जाने का 

उसके साथ बेझिझक कभी भी मिल पाने का 

अपने ही अन्दर अपनी आँखों से चक्कर काट के आने का

चाँद के चाँद होने पर उनके अंधेरे हिस्से में झांकने का

दबे  ख़्वाब इतने दबे छिपे हैं कि

लिखने में भी छिपे हैं 

लिखा वो जो तुमसे कह सकती थी 

पता ही नहीं कि ख़्वाब हैं क्या मेरे? 

मेरे ही है या किसी और के? 

उस पहाड़ी पर जाना है जहां मैं सिर्फ़ अकेली दिखती हूँ ख़ुद को 

उसका हाथ थामना है जो बरसों से उस पानी के किनारे मेरे साथ खड़ा है 

उस हवा में साँस लेना है जिसमें मैं तेज़ रफ़्तार से गुज़र जाती हूँ 

बग़ैर साँस को जाने बग़ैर थामे

पानी में डूबना है 

घुटन को जान कर सांस लेना है फिर से

ये सब अभी के ख़्वाब हैं 

जब मैं तुमसे कह रही हूँ 

ये भी नहीं जानती 

ऐन ये भी नहीं जानती 

कि ये जो छिपे दबे ख़्वाब है 

ये हैं या नहीं?

मैं नहीं जानती 

इसलिए ही शायद ये मेरे ख़्वाब है 

तुम ऐसे क्यों देख रहे हो? 

तुम अपने भी जोड़ोगे क्या इसमें?

तुम्हारे दबे छिपे ख़्वाब!

क्या तुम जानते वो उन्हें

9 comments:

yashoda Agrawal said...

आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में" शनिवार 17 फरवरी 2024 को लिंक की जाएगी ....  http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

सुशील कुमार जोशी said...

सुन्दर

Onkar said...

बहुत सुंदर

हरीश कुमार said...

बेहतरीन

Kehna Chahti Hu... said...

बहुत धन्यवाद यशोदा जी सुशील जी

bhanu said...

उम्दा !! 👍🏻

आलोक सिन्हा said...

सुंदर

आलोक सिन्हा said...

सुंदर

आलोक सिन्हा said...

सुंदर रचना

हमको घर जाना है

“हमको घर जाना है” अच्छे एहसास की कमतरी हो या दिल दुखाने की बात दुनिया से थक कर उदासी हो  मेहनत की थकान उदासी नहीं देती  या हो किसी से मायूसी...