Friday, 15 January 2016

जब वो चुप होता है
मैं और बोलने लगती हूँ
वो कहता है
मेरे पास लिखने को 'तू' है
मेरी डायरी
और उसके पास...
उसे कौन समझाए
जब वो नहीं सुनता
मैं और बोलने लगती हूँ
जब वो नही बोलता
मैं और लिखने लगती हूँ।

2 comments:

Pankaj Dixit said...

कुछ कुछ समझ आया बहुत कुछ नही...कैसे प्रतिक्रिया दूँ???

Pankaj Dixit said...

कुछ कुछ समझ आया बहुत कुछ नही...कैसे प्रतिक्रिया दूँ???

हमको घर जाना है

“हमको घर जाना है” अच्छे एहसास की कमतरी हो या दिल दुखाने की बात दुनिया से थक कर उदासी हो  मेहनत की थकान उदासी नहीं देती  या हो किसी से मायूसी...