Friday, 17 January 2014
Kehna Chahti Hu...: गूंगे के बोल
Kehna Chahti Hu...: गूंगे के बोल: क्यों उसकी अस्मत लुटने से ही, तेरा गुस्सा जलने लगता है। गूंगे की फ़ड़फ़ड़ाहट से क्यू, तुझे एहसास होने लगता है. कही वो भूले चेहरे उसे य...
Tuesday, 14 January 2014
आप बस इर्शाद इर्शाद फरमा
हमे ज़िंदा रखे,
वाह वाह से ताकत थोड़ी नसीब होती रहे,
इस बेज़ुबां का वादा रहा,
नज़्म की वादा ख़िलाफ़ी
औ अल्फ़ाज़ों का मुकरना जैसा
दुबारा न होगा।
वो दरख़्त ओ दीवार भुला दे आप
जिसपे बयान थी कहानी
मेरी बेवफ़ाई की
मैं बिना साजो सामान रह गया
बोले थे अल्फ़ाज़ कुछ सच्चे कड़वे
पर उसे वादा ख़िलाफ़ी लगी
हम हो गए बेज़ुबान।
पर याद है हमे, आपका इन्तज़ार
बस थोड़ी ताकत की गुज़ारिश है
इर्शाद सुनते तो नम पड़ा शायर
नज़्म पढ़ जाये
तो हम तो बस जुबां से महरूम है।
गूंगे के बोल
क्यों उसकी अस्मत लुटने से ही,
तेरा गुस्सा जलने लगता है।
गूंगे की फ़ड़फ़ड़ाहट से क्यू,
तुझे एहसास होने लगता है.
कही वो भूले चेहरे उसे याद ना आ गए हो,
कि हाँ, आज तो ये गूंगा भी बोल सकता है।
नाजुक सी कलाई मोड़ी न जाये
चूड़ी की खनक सच्चाई बताये,
बना दी उसे ही जकड़न
ये टूटी तो, टुकड़ा चीर सकता है।
सजा के रखा, सुन्दर बना के रखा,
कि लाल रंग खून का भी तो हो सकता है।
समय ने निकाला उसे बाहर
थपेड़ो ने सम्भाला उसे बाहर
झूमती मस्ती जो तुम्हे लगी
वो मस्ताना थकावट का सबब भी तो हो सकता है।
नक़ाब बदलता गया, वो लाल से सतरंगी होता गया
निखरता गया, महकता गया ,
सराहा भी, सहारा भी,
फिर भी आज उसकी कहानी दुपट्टा बोल सकता है।
मंदिर- मस्जिद सुकूं से है , अल्लाह-राम इत्मीनान से,
काफ़िर अपनी डगर बदनाम है
ये ढेकेदार की दुकान न चली तो,
लाशो का ढेर लग सकता है.
उसके पीछे की दास्तां,
लहू के रंग का किस्म,
मुर्दा है या ज़िंदा है,
वो मलबा बोल सकता है।
फिर लुटी जब उसकी अस्मत,
इत्मीनानन, ये पर्दा बोल सकता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)
हमको घर जाना है
“हमको घर जाना है” अच्छे एहसास की कमतरी हो या दिल दुखाने की बात दुनिया से थक कर उदासी हो मेहनत की थकान उदासी नहीं देती या हो किसी से मायूसी...
-
दबे छिपे ख़्वाब जो मैं जानती भी नहीं कहीं छिपे हैं बेनाम बेपता बेतरतीबी से आँखों से इशारे करने थे ज़ोर की सीटी बजानी है बांसुरी बजाना...
-
हर दिन सुबह सुबह, खैर, मेरे लिए तो शाम या दिन का कोई भी वक़्त होता है, अख़बार के पेज पर काले और रंग बिरंगे छपे अक्षरो के जोड़ तोड़ से बने कुछ...