Wednesday, 30 October 2013
Saturday, 26 October 2013
Kehna Chahti Hu...: waqt k nishaan
Kehna Chahti Hu...:
वक़्त की हर चाल समझते रहे और हम भी बाजी चलते रहे ...: वक़्त की हर चाल समझते रहे और हम भी बाजी चलते रहे , कभी हम जीते तो कभी मात दे गया वो हमे.… पर वो कभी न रुका और ना ही हारा, जब हम जीते तो...
Friday, 25 October 2013
वक़्त की हर चाल समझते रहे और हम भी बाजी चलते रहे ,
कभी हम जीते तो कभी मात दे गया वो हमे.…
पर वो कभी न रुका और ना ही हारा,
जब हम जीते तो ख़ुशी बन ना रुका वो मेरे संग,
और जब हारे तब भी वो न रोया मेरे संग,
वो तो चलता रहा.. ग़ुजरता रहा..बेफिक्री का जामा ओढ़े,
और एक हम कि हर कदम उस वक़्त की दुहाई दे हसते और रोते रहते है…
Subscribe to:
Posts (Atom)
माँ
इस दुनिया में आने का एक ही तयशुदा माध्यम पहली किलकारी और रुदन का एक तय एहसास अगर भाग्यशाली हैं तो पहला स्पर्श पहला स्तनपान पहला मम...
-
दबे छिपे ख़्वाब जो मैं जानती भी नहीं कहीं छिपे हैं बेनाम बेपता बेतरतीबी से आँखों से इशारे करने थे ज़ोर की सीटी बजानी है बांसुरी बजाना...
-
इस दुनिया से लड़ना मुश्किल नहीं मेरे लिए पर तुझसे हार जाती हूँ। किसी से डर नहीं लगता तेरे ग़ुस्से से ख़ौफ़ खाती हूँ। सच का दमन थामा था झ...