Wednesday, 15 August 2018

झीलों किनारे इंसानी शहर

उन पानी की लहरों को
किनारा रोक देता है
क्या वो बौखला नही उठती होगी
उनकी मनमर्ज़ी के खिलाफ
वो एक बांध बन
उनकी हलचल को सिकोड़ देता है
वो वापस पलट
क्या बातें करती होगी
क्या कहती होगी
अगली लहरो को
जिनका अंजाम
इन रोकी गयी लहरो को पता है
क्या ये उन्हें
रोक दिया करती होगी
या फिर उन्हें भी
टकराने
छटपटाने
पीछे धकेल उठने
सिकुड़ने
आगे चले जाने को
रास्ता दे देती है
पर ऐसा क्यों
इंसान तो ऐसा कभी नही किया करते
वो तो कोशिश करने वालो को
आगाज़ पे ही
अंजाम का ख़ौफ दे
रोक देते है
बोखलाहट
सिकुडन
टकराव से कही ज़्यादा अहमियत पाती है
इंसानी मजहब में,
ये लहरे
इतनी बईमान क्यों है?
निर्दयी क्यों है?
क्या कहती होगी
लौटी हुई लहर
फिर, नई लहर से
या पुरानी से मिल के
सब एक दूजे का
दुख बाटते होंगे
या हिचकोलों में
नई लहर को
पैदा कर
उसे किनारे से
लड़ने
उठने
गिरने
पर उसको
थोड़ा ही सही
काट के आने की
एक हिदायत के साथ
सफर को भेज दिया करती होंगी
लहरों की ज़ुबाँ होती
तो क्या ये ऐसे ही होती
इंसान कही ज़ुबाँ दिमाग़ पा
बदमिज़ाज तो नही हो गया
बिना मैन्युअल
एक बड़ी मशीन का
बेढंगा मालिक तो नही हो गया
आज रात में
लहरो को रोशनी में देखा
तारों की नही,
तारे तो अब दिन में दिख जाते है
रातों को अब नसीब कहाँ,
वो कई रंग समेटे
शहर की मदमस्ती का
अपनी धुन में
किनारो से
मिलती
लहराती
उन्हें काटने में
लगी हुई थी।
हम इंसान
पहाड़ो की मौजूदगी
और नदियों के ज़ज़्बे से बेख़बर
खुद से
भिड़ के
लड़ के
टकरा के
कटने और काटने में लगे हुए थे।
कुछ तो कट रहा था
कही किनारा
तो कही इंसान
कुछ तो टूट रहा था
कही लहरे
तो कही इंसान।

2 comments:

Anonymous said...

Paaniyon ke harf
Lehron ki baatein
Jheel ka kinara
Tanhaa raatein
Usey uski
Tujhe teri
Mujhey meri
Zer o zabar
Dikhti rahi
Lehrein
Kinaron se takra ke
Har baar
Tootati rahii ...
Kinare khada tu
Lehron Ko dekh raha that
Kinare khada mein
Kinaron ki soch raha tha
Kashmkash lehron me
Kinaron Ko bhi dikhti hogi
Aadat Sakht hone ki
Lehron Ko kya pata...
Thoda romani ...
Thoda roohaani
Rishta lehron se
Saahilon ka
Milne ki chah ho to
Gam kyya tootne ka

Kehna Chahti Hu... said...

Kya baat hai...
Behtareen. Guzarish hai ki likhne wale ka naam chupaya na jaye.

हमको घर जाना है

“हमको घर जाना है” अच्छे एहसास की कमतरी हो या दिल दुखाने की बात दुनिया से थक कर उदासी हो  मेहनत की थकान उदासी नहीं देती  या हो किसी से मायूसी...