ज़िन्दगी न खुश है न कभी खुश होती है
ये तो मौत है जिसके डर से जी जाती है।
जीत प्यारी होती है अनचाही भी होती है
ये तो हारने के डर से जीत ली जाती है।
ये तो मौत है जिसके डर से जी जाती है।
जीत प्यारी होती है अनचाही भी होती है
ये तो हारने के डर से जीत ली जाती है।
3 comments:
बहुत खूब और बहुत ही सुंदर रचना की प्रस्तुति।
अच्छा लिखा है; कम शब्दों में काफी कुछ (सूत्र शैली ) । आधे अधूरेपन का यथार्थ चित्रण । "जीत का अनचाहा होना " बेहद सुन्दर अभिकल्पना या सुन्दर यथार्थ ।
अच्छा लिखा है; कम शब्दों में काफी कुछ (सूत्र शैली ) । आधे अधूरेपन का यथार्थ चित्रण । "जीत का अनचाहा होना " बेहद सुन्दर अभिकल्पना या सुन्दर यथार्थ ।
Post a Comment