Monday, 1 January 2024

पढ़ना और इंसान बन जाना

 मज़हबों में बाँट 

फ़िरक़ापरस्त हर कदम नफ़रत बोते रहे 

किसी को आत्मा से लूटते रहे 

किसी को ख़ौफ़ज़दा करते रहे 

लुटे वो

खून बहाया और बहे उनके 

दागदार माँओं की कोख होती रही 

सड़क जो मिट्टी को कुचल पक्की हुई थी 

सुर्ख़ लाल हो  

छन के मिट्टी तक पहुँची 

ये देख ज़र्रा बोल उठा

बोलो अमृता से कि नज़्म पढ़ें 

राहुल वोल्गा से गंगा फिर लिखें 

पाश भी गुर्रा पड़ें अब 

नागार्जुन बाबा का लड़कपन छलके अब 

पड़ोस मुल्क जो मज़हब की पैदाइश है 

वहाँ से भी आवाज़ बुलंद करो 

खून तो सफ़ेद हैं इनके 

डरे हुए के खून सुर्ख़ क्या?

ये बीमार मन ज़द है सिर्फ़ 

ज़हरीला पानी उगलता है 

तुम बेहोश जो जाना 

इसे पीना नहीं पर,

धर्म नहीं है ये उसका 

बाज़ारू रवायत है ये

ये पत्ते गिरते नहीं शाख़ों से 

नये रोज़ फिर से उगने को 

ये काट देते हैं 

और दोज़ख़ के डर से 

ख़ौफ़ भर, ज़िंदा रखते हैं 

मारना इनकी फ़ितरत नहीं 

ये ज़िंदा लाशों का एक हुजूम बना रहे हैं 

मैं और तुम सिपाही बनने को बेचैन 

हथियार उठाये हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई में 

बँटे अंगारे बने बैठे हैं 

उसी दिन रात ने सूरज को एक अंगारा दिखा 

सुबह कोयला थमाया था 

उसने सूरज को कालिख़ का डर बताया था 

तुमने कहा था उस दिन 

“मैं देश के लिए जलने और मरने को तैयार हूँ”

अंगारा हो या कोयला 

ये हिसाब करना भूल गए तुम 

और वो रैली ले के निकल गये हैं 

नये शहर नये गाँव नये घर। 

तुम कालिख बन जाना 

सूरज ना बने तो,

शर्मिंदा हो जाना 

अगर ना बोल पड़े तो,

दिनकर ना आए 

पाश ना गुर्राये 

तो इतिहास पढ़ना ख़ुद से 

और इंसान बन जाना। 

बस इंसान बन जाना। 




हमको घर जाना है

“हमको घर जाना है” अच्छे एहसास की कमतरी हो या दिल दुखाने की बात दुनिया से थक कर उदासी हो  मेहनत की थकान उदासी नहीं देती  या हो किसी से मायूसी...